IGRMS Menu

साइन बोर्ड बनवाने एवं आदि कार्य हेतु।-A

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
पोस्ट बैग न-2 शामला हिल्स,
भोपाल-402002, फोन-07552526528

नोटीस बोर्ड एवं वेबसाइट

फा.क्र.ः- 21-2/2023, कला
दिनांकः- 24/01/2024
प्रति,

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
शामला हिल्स, भोपाल-462002

विषयः- साइन बोर्ड बनवाने एवं आदि कार्य हेतु।-A
ACP Sheet (216 Sqr Feet) Radium Letter Pasting (216 Sqr Feet)

महोदय,

  1. पिछले पृष्ठ पर जिन सेवाओं का उल्लेख किया गया हैं, उन कार्यों को संग्रहालय द्वारा करवाये जाने का प्रस्ताव हैं। कृपया आप इन सेवाओं के लिये अपने दरें भेजें-
  2. इन सेवाओं की दरें प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14/02/2024 सायं 5.00 बजे तक हैं। निर्धारित तारीख के बाद प्राप्त दरों को मंजूर नही किया जायेगा।
  3. वस्तुओं की बनावट, उनकी कोटी तथा अन्य कार्यों आदि के पूरे ब्यौरे का उल्लेख इन दरों में होना चाहिये।
  4. प्रति युनिट दर डदृत की जाये और जहा निवल उत्पाद, बिक्री कर या अन्य अधिभार आदि अतिरिक्त लिया गया हो उसका भी उल्लेख विशेष रूप से किया जायें।
  5. निदेशक, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय को यह अधिकार है कि वे बिना कोई कारण बतायें दरों को नामंजूर कर सकते हैं और न्यूनतम से इतर दरें भी स्वीकृत कर सकते हैं।
  6. इनमें उल्लेखित मात्रा उपयुक्त है आर्डर देते समय वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार इनकी मात्रा घटाई/बढ़ाई जा सकती है।
  7. दरें ई-मेल के माध्यम से अथवा मुहरबंद लिफाफ़े में निदेशक सचिवालय, इं.गा.रा.मा.स. में प्रेषित की जाये, कार्यालय संदर्भ संख्या फा.क्र.ः- 21-2/2023, कला तारीख 24/01/2024 के लिए दर देय है, का उल्लेख संबंधित लिफ़ाफ़े के ऊपर आवश्यक रूप से किया जाना चाहिये। भवदीय (एच.बी.एस. परिहार) प्रशासनिक अधिकारी
02-IGRMS-Board-Quotation-Call-Letter