IGRMS Menu

ताणयैशंग -Tanyeishang

”ताणयैशंग”

(समय मापक यंत्र)

समुदाय : मईतई

क्षेत्र : लमशंग

जिलाः पश्मिी इम्फाल

राज्यः मणिपुर

ताणयैशंग” समय मापने का एक उपकरण है जो मणिपुर के राजाओं के द्वारा समय का दस्तावेज रखने के लिये संरक्षित एक प्राचीन संस्था है, जिसका प्रचलन समय मापने के विशिष्ट उपकरणों जैसे मिट्टी के पात्र (वालोन) के साथ दो कटोरों (तेंगकोट) के उपयोग द्वारा किया जाता था। पानी के बड़े बर्तन में पूरी तरह से डूब जाने के लिये प्रत्येक कटोरे के तल में बारीक छिद्र होता है जिससे समय का आकलन किया जाता है। जव तेंगकोट को पानी के तल पर छोड़ा जाता है तव वह धीरे-धीरे डूबना आरंभ कर देती है। कटोरे की एक डुबकी समय की सबसे छोटी इकाई ‘पुंगलप‘ कहलाती है जिसका संकेत लोगों को ताणयैशंग (एक ढोल) बजाकर किया जाता है।

      अन्य उपयोगी उपकरणों में समय के अधिष्ठाती देव यांगदौबा-यांगदौबी की लकड़ी की मूर्तियां हैं। इन दोनो देवताओं को ‘कंगखिल्स‘ के सात बीजों के माध्यम से अलग करके एक चौखट पर आरूढ. किया जाता है। पुरूष देवता प्रत्येक डुबकी के बाद महिला देवी की ओर अग्रसर होता है। दोनों देवताओं के आपस में मिल जाने पर माह का एक दिन पूरा माना जाता है।

Tanyeishang“

(Time Measuring Device)

Ethnic group: Meitei

Area: Lamshang

District: West Imphal

Tanyeishang is a traditional time measuring device is which an age old institution, patronized by the king of Manipur for keeping the record of time by using typical time measuring, device like an earthen vessel (Walon) with two bowls (Tengkot). Each of the bowls has pin holes at the bottom exclusively meant for dipping inside the large water vessel to measure time. When a Tengkot is placed on the surface of water container it starts slowly dipping into it. One dip of the bowl is considered one “Punglup” means the smallest unit of time which indicates to the public by beating Tanyeipung, a single membrane drum.

The other supporting devices are Yangdouba-Yangdoubi, the wooden idols which are the presiding deities of time. These two deities are mounted on a frame separating by seven Kangkhils (seeds). The male deity is allowed to move towards female deity after each dip of the bowl. When the two deities meet each another one day of a month is recorded.