IGRMS Menu

जलमाता की कथा-THE MYTH OF JALMATA

जलमाता की कथा

कलाकार: श्री सहदेव राणा एवं श्री तुलसी राम

क्षेत्रा: बस्तर, छत्तीसगढ़

मान्यता है कि कैना या जलमाता कभी-कभी रात में लालटेन लिये नदी-तालाब में खड़ी दिखाई देती हैं। इनके अद्भुत महल पानी के नीचे होते हैं। किसी भी ब्याह की शुरुआत नदी, पोखर पर जलमाता को सिंदूर, काली चूड़ियाँ, नारियल-धूप चढ़ाकर होती है। लोक में मान्यता है कि जलमाताओं द्वारा सारे तालाब-नदियाँ आपस में सुरंग बनाकर जोड़े गये हैं, जिन्हें सोतान कहते हैं। कभी-कभी तो यह तालाब एक दूसरे से अस्सी किलोमीटर दूर तक हैं। नोता गाँव के पास का नोताबँधा ताल सोतान द्वारा सीतली सागर और ओटेमुण्डा तालाब से जुड़ा है, जो पूर्वी बस्तर में उड़ीसा के निकट पाली गाँव में हैं। ये दोनों बूढ़ा सागर तालाब से जुड़े हैं जो डोंगर गाँव के पास है। यह फिर केंवरा ताड़ा ताल से जुड़ा है, जो बनजोड़ा गाँव में है। निरपाँझ नामक ताल दरसल खेत ही है, जो पानी में डूबा रहता है। यह कोण्डागाँव के पास है तथा काँकेर पर्वत पर स्थित सोना-रुपा ताल से जुड़ा है। लोग बताते हैं कि एक ताल में पालक या चावल धोओ तो वह दूसरे ताल में देखने मिलता है। इन सोतानों के द्वार कभी-कभी बंद भी हो जाते हैं, इसीलिये जहाँ कल असंख्य मछलियाँ दिखी थीं अगले दिन वहाँ एक भी मछली नहीं दिखती। निरपाँझ नामक गाँव के पोखर में एक किसान के अपने हल-बैल सहित गायब हो जाने तथा फिर काँकेर पर्वत पर स्थित सोना-रूपा तालाब से प्रकट होने की कथा पूरे बस्तर में प्रसिद्ध है।

इस म्यूरल में बस्तर के प्रमुख सात तालाब और हर तालाब में सुरंग का द्वार, जीव-जन्तु दिखाये गये हैं, निरपाँझ ताल में धँसता व सोना-रूपा ताल से निकलता हल-बैल सहित किसान भी देखा जा सकता है।

THE MYTH OF JALMATA

Artists: Shri Sahdev Rana and Shri Tulsi Ram

Region: Bastar, Chhattisgarh

Kaina or the water goddess is sometimes seen standing in a river or a pond, lantern in hand. Their fantastic palaces are believed to be under water. Popular belief holds that goddess Kaina keeps all the water bodies interconnected by Sotans or tunnels. There are stories supplementing this belief doing rounds of Bastar. Sometimes these lakes are as much as 80 kms. far apart. A tunnel (Sotan) connects Notabandha lake to Sitlisagar and Otemunda in East Bastar near Pali village at the Orissa border. This is linked to the Budha Sagar lake near Dongar village, which in turn is connected to Kevratara lake in village Banjora. The Nirpanjh lake near Kondagaon is actually a submerged field and is supposed to be connected to the Sona-Rupa lake on the Kanker hill. It is believed that when rice or spinach is washed in one lake, it is seen in the other lake miles across. Sometimes the gate to these Sotans get blocked. That is why at times the fish seem to disappear overnight from a pond. One such famous one is that of a farmer of Nirpanjh who disappeared one day along with his oxen and plough only to reappear in Sona-Rupa kund, situated miles away on the Kanker Hill.

Apart from this, goddess Kaina is an indispensable presence in any marriage ritual. No marriage ceremony can begin unless vermillion, black bangles, incense and coconut is offered to Kaina.