इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
पोस्ट बैग न-2 शामला हिल्स,
भोपाल-402002, फोन-07552526528
फा.क्र.ः- 21-2/2023, कला
दिनांकः- 05/12/2023
प्रति,
नोटीस बोर्ड एवं वेबसाइट
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
शामला हिल्स, भोपाल-462002
विषयः- फोटो इन्लार्जमेंट प्रिंटिंग, फोटो लेमीनेशन एवं माउन्टींग कार्य आदि।
महोदय,
- पिछले पृष्ठ पर जिन सेवाओं का उल्लेख किया गया हैं, उन कार्यों को संग्रहालय द्वारा करवाये जाने का प्रस्ताव हैं। कृपया आप इन सेवाओं के लिये अपने दरें भेजें-
- इन सेवाओं की दरें प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20/12/2023 सायं 5.00 बजे तक हैं। निर्धारित तारीख के बाद प्राप्त दरों को मंजूर नही किया जायेगा।
- वस्तुओं की बनावट, उनकी कोटी तथा अन्य कार्यों आदि के पूरे ब्यौरे का उल्लेख इन दरों में होना चाहिये।
- प्रति युनिट दर डदृत की जाये और जहा निवल उत्पाद, बिक्री कर या अन्य अधिभार आदि अतिरिक्त लिया गया हो उसका भी उल्लेख विशेष रूप से किया जायें।
- निदेशक, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय को यह अधिकार है कि वे बिना कोई कारण बतायें दरों को नामंजूर कर सकते हैं और न्यूनतम से इतर दरें भी स्वीकृत कर सकते हैं।
- इनमें उल्लेखित मात्रा उपयुक्त है आर्डर देते समय वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार इनकी मात्रा घटाई/बढ़ाई जा सकती है।
- दरें ई-मेल के माध्यम से अथवा मुहरबंद लिफाफ़े में निदेशक सचिवालय, इं.गा.रा.मा.स. में प्रेषित की जाये, कार्यालय संदर्भ संख्या फा.क्र.ः- 21-2/2023, कला तारीख 05/12/2023 के लिए दर देय है, का उल्लेख संबंधित लिफ़ाफ़े के ऊपर आवश्यक रूप से किया जाना चाहिये। भवदीय
(एच.बी.एस. परिहार) प्रशासनिक अधिकारी